Jammu Kashmir: Mehbooba Mufti का बड़ा आरोप, कहा मुझे घर में नजरबंद किया गया | वनइंडिया हिंदी *News

2022-10-05 1,126

गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) के जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) दौरे के बीच पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें हाउस अरेस्ट कर लिया गया है, महबूबा ने ट्वीट करते हुए कहा है कि गृह मंत्री कह रहे हैं कि कश्मीर में सब ठीक है, लेकिन मैं नजरबंद हूं. उन्होंने अपने घर के गेट पर लगे ताले की तस्वीर भी ट्वीट की है. उनके दावे को खारिज करते हुए श्रीनगर पुलिस ने भी एक तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें गेट पर ताला नहीं है.

#AmitShah #JammuKashmir #MehboobaMufti

Amit Shah,Jammu Kashmir,amit shah jammu kashmir visit, Mehbooba mufti,kashmir news,अमित शाह, जम्मू कश्मीर, महबूबा मुफ्ती, कश्मीर समाचार,mehbooba mufti house arrest, mehbooba mufti on amit shah, srinagar police twitter, srinagar police headquarters, amit shah visit jammu kashmir, महबूबा मुफ्ती, श्रीनगर पुलिस, oneindia hindi,वनइंडिया हिंदी, oneindia hindi news,वनइंडिया हिंदी न्यूज़

Videos similaires